उदाकिशुनगंज में नौ पैक्सों के लिए मतदान आज

0
66

उदाकिशुनगंज में नौ पैक्सों के लिए मतदान आज

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

 

उदाकिशुनगंज में मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां पर नौ पैक्सो के लिए मतदान होना है। जहां विभिन्न पदों के लिए 33 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला होना है।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलज़ारी पंडित ने मतदान कर्मियों को सभी सामग्री व राशि देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। बीडीओ गुलज़ारी पंडित ने बताया कि उदाकिशुनगंज प्रखंड में नौ पैक्सों के लिए कुल 33 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पैक्स चुनाव के लिए उदाकिशुनगंज में 133 मतदान कर्मियों को विभिन्न मतदान केन्द्रों पर लगाया गया है। वहीं 12 मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। बीडीओ ने बताया कि उदाकिशुनगंज प्रखंड के नौ पैक्सों में होने वाले मतदान में जोतैली पैक्स में 2509 मतदाता, बीड़ी रणपाल पैक्स में 2662 मतदाता,रहटा – फनहन पैक्स में 2058 मतदाता, किशुनगंज पैक्स में 2674 मतदाता, रामपुर खोड़ा पैक्स में 1866 मतदाता, शाहजादपुर पैक्स में 3249 मतदाता,बुधामा पैक्स में 1403 मतदाता,नयानगर पैक्स में 1708 मतदाता,पिपड़ा – करौती पैक्स में 2236 मतदाता आगामी तीन दिसंबर को अपने – अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं उदाकिशुनगंज के नौ पैक्सों में कुल 33 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में अपने – अपने भाग्य को अजमा रहे हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलज़ारी पंडित ने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here