आगामी 14दिसम्बर को होने वाले लोक अदालत की सफलता को लेकर एस डी जे एम सह तालुका विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा लगातार पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
बुधवार को व्यवहार न्यायालय के मीटिंग हॉल में एस डी जे एम सह तालुका विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी बी एस एन एल जे ई, बिजली विभाग के जे ई एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की, बैठक की अध्यक्षता करते हुए तालुका विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने आगामी लोक अदालत में लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए पदाधिकारियों को प्रेरित किया, तथा सुलहनीय मामलों को निष्पादित कराने का भी निर्देश दिया,का निर्देश दिया, बैठक में सब जज शंभु कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी अजित कुमार, डी एस पी सह सर्किल इंस्पेक्टर वासुदेव राय, बिजली जे ई विजय कुमार, बी एस एन एल जे ई संदीप कुमार, उपस्थितथे , तालुका सचिव सुनील कुमार मिश्रा लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत दे कर मामले का निष्पादन करवाने को कहा, वहीं उपस्थित्पदाधिकारियों ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया,