पुरैनी में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

0
67

पुरैनी में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

अफजल राज, पुरैनी

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने मधेपुरा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव के मराठी नगर के पास अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हथियारबंद अपराधियों ने युवक को नजदीक से गोली मारी, जिससे उसकी घटनास्थल एकमीटर दूर करामा गांव के समीप मौत हो गई। मृतक का पहचान आलमनगर थाना क्षेत्र के बांसवाड़ा पंचायत के चकरामि बासा गांव निवासी मोo सबूल उर्फ नसबुल बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे सीडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सबूल की हत्या हुई है पुलिस जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है जल्दी ही मामला का खुलासा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here