अनुशासित होकर अपराध को छोड़ मुख्य धारा से जुड़ें-जिलाधिकारी

0
107

अनुशासित होकर अपराध को छोड़ मुख्य धारा से जुड़ें-जिलाधिकारी

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

मधेपुरा जिलाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के द्वारा मंडल कारा,सुरक्षा अंकेक्षण,बंदी दरबार आदि का निरक्षण किया गया।निरक्षण के दौरान काराधीक्षक संजय कुमार, उपाधीक्षक संजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भवन निर्माण, अनुमंडल पदाधिकारी विद्युत विभाग भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम कारा परिसर में जिला पदाधिकारी, मधेपुरा को उपाधीक्षक द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सुरक्षा अंकेक्षण में कारा की सुरक्षा की समीक्षा की गई तथा सुरक्षा में सुधार हेतु सुझाव विभाग को भेजने का निदेश काराधीक्षक को दिया गया। कारा में संसीमित बंदी हेतु बंदी दरबार का आयोजन भी कराया गया जिसमें जिला पदाधिकारी के द्वारा बंदियों से उनकी समास्याओं को सुना गया तथा अन्य विषयों पर मार्गदर्शान दिया गया तथा बताया गया कि आप सभी अपराध को छोड़कर अनुशासित हो तथा समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जिससे आप सभी का भविष्य अच्छा हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here