BPSC के खिलाफ आर-पार के मूड में खान सर,बिहार में बीपीएससी एग्जाम को लेकर भारी बबाल, छात्रों पर लाठी चार्ज,समर्थन में आये खान सर

0
78

BPSC के खिलाफ आर-पार के मूड में खान सर,बिहार में बीपीएससी एग्जाम को लेकर भारी बबाल, छात्रों पर लाठी चार्ज,समर्थन में आये खान सर

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा को लेकर भारी बबाल मचा हुआ है।छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया।कई छात्र के घायल होने की खबर है।
मामले में पटना के खान सर आ गए हैं।वे छात्रों के समर्थन में उतर गए हैं।ज्ञातव्य हो कि पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने हजारों की संख्या में छात्र इकट्टा हो गए। इकट्ठा हुए छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।इसके पश्चात भारी बबाल मच गया।पुलिस की इस कार्रवाई में कई छात्रों को चोट लगी है। BPSC की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्र प्रदर्शन करने आयोग के दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए थे।जहाँ पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। लेकिन पुलिस ने उन छात्रों को खदेड़ने का काम किया।छात्रों ने पुलिस की बात नहीं मानी।

13 दिसंबर को एग्जाम,आखिर क्यों हो रहा विरोध:-

छात्रों की मांग है कि नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया जाए, हमें एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में पेपर कराना है। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी।अब छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा को एक दिन, एक शिफ्ट और एक ही पैटर्न में आयोजित किया जाएगा जिससे कि पेपर लीक की संभावना ना रहे।
जिस परीक्षा में छात्र नॉर्मलाइजेशन को हटाने की मांग कर रहे हैं। वह परीक्षा आयोग एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करेगा। बीपीएससी की ओर कहा गया कि छात्र किसी भी अफवाह में ना रहें।आयोग किसी भी तरह का नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं कर रहा है। कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए छात्र किसी के बहकावे में ना आएं।

BPSC से आर-पार के मूड में खान सर ने छात्रों के समर्थन में कह दी बड़ी बात:-

स्थल पर पहुँचकर खान सर ने कहा कि 13 दिसंबर को परीक्षा है।छात्रों को मेंटली टॉर्चर कर दिया गया है।मिडिल क्लास फैमली के सभी छात्र हैं।कोई इनका सीट बेच देगा तो क्या होगा।यह हम होने नहीं देंगे।नॉर्मलाइजेशन जैसे घटिया कानून लाकर हमलोगों को बीपीएससी गुमराह कर रही है।दो महीने ने गोल-मोल बातें हो रही है।हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।प्रशासन लाठी चलाये कोई बात नहीं।हम छात्रों के समर्थन में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here