अस्पताल में भर्ती खान सर,BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में कर रहे थे प्रदर्शन,अचानक तबियत बिगड़ी
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में खान सर लोकप्रिय हैं।वे यू ट्यूब पर छाए रहते हैं।उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई है।बताया जाता है कि डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।खान सर एक दिन पूर्व बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए थे।बीपीएससी के खिलाफ जोरदार आवाज़ बुलंद की थी।नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ खान सर छात्रों के साथ खड़े थे।6 दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर खान सर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद शनिवार की सुबह उन पर एफआईआर दर्ज होने की खबर सामने आई थी।बता दें कि 13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया गया था।