समाज में परिवर्तन लाने और सभी को समान अधिकार दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाई-अमित अनुज

0
169

समाज में परिवर्तन लाने और सभी को समान अधिकार दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाई-अमित अनुज

:-बाबा साहेब की मनाई गई पुण्यतिथि

:-युवाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

उदाकिशुनगंज नप क्षेत्र स्थित रविंद रॉय के निज आवास पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि अमित अनुज,शिक्षाविद विजय पासवान,समाजसेवी रविन्द्र रॉय,युवा समाजसेवी मिथुन पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि अमित अनुज ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान के निर्माता थे।हम लोग उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष 6 दिसंबर को मनायी जाती है। उन्हें भारतीय संविधान का जनक माना जाता है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा. उन्होंने समाज में परिवर्तन लाने और सभी को समान अधिकार दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाई।समाजसेवी रविन्द्र रॉय ने कहा कि समान अधिकार के लिए जो लड़ाई लड़ी उसकी जितना सराहना की जाए कम है।उन्होंने खुद जीवनभर समाज में असमानता का भावना का सामना किया इसलिए उन्होंने ठाना कि वे समाज में समानता लाकर रहेंगे और दलितों को भी समाज में समान अधिकार दिलाएंगे।शिक्षाविद विजय पासवान,समाजसेवी मिथुन पासवान ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान विद्वान थे।उनके बताए गए विचार अनुकरणीय है।उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत और उद्धरण लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। जीवन की चुनौतियों के माध्यम से उनका मार्गदर्शन करते हैं।भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे।उन्होंने जाति पाति, छूत अछूत, ऊंच-नीच आदि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणी भूमिका निभाई।उनसे आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।बेहद कठिनाईयों का बीच बाबा साहब ने अपनी पढ़ाई पूरी की।संविधान का निर्माण किया।कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here