पुष्पा देंगे मृतका के परिवार को 25 लाख मुआवजा, अल्लु अर्जुन ने माँगी माफी
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
साउथ अभिनेता अल्लु अर्जुन को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है।हाल में रिलीज में मूवी पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों में काफी दीवानगी देखने को मिली।जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म Pushpa 2 देखने के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।महिला मौत के बाद परिवार में माहौल गमगीन बना हुआ है।यह खबर हर न्यूज़ चैंनल और अखबारों में देखने को मिली।
मामले को लेकर अल्लू अर्जुन ने स्वयं ही इस पर रिएक्ट किया है।उन्होंने परिवार से माफी भी मांगीं और 25 लाख रुपए का परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है।साथ ही कहा है कि वह मृत महिला के परिवार से मिलेंगे और इलाज का सारा खर्च उठाएंगे।