बाली इलेवन सुपौल कि टीम ने हन्नी इलेवन भागलपुर को 57 रन से पराजित किया
:-मैन ऑफ द मैच और सुपर स्ट्राइकर बने बाली इलेवन सुपौल टीम के खिलाड़ी पप्पू
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के पुण्य तिथि पर एसबीजेएस हाई स्कूल मैदान में आयोजित उदाकिशनगंज प्रीमियर लीग टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा लीग मैच हन्नी इलेवन भागलपुर और बाली इलेवन सुपौल के बीच खेली गई। बाली इलेवन सुपौल कि टीम ने हन्नी इलेवन भागलपुर को 57 रन से पराजित किया। हन्नी इलेवन भागलपुर के कप्तान नीरज कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बाली इलेवन सुपौल कि टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी हन्नी इलेवन भागलपुर कि टीम शुरुआती दौड़ में ही ताश के पत्तों की तरह बिखरता चला गया। महज 78 रन बनाकर 16 ओवर में ही सभी विकेट गवां दिया। इस तरह बाली इलेवन सुपौल कि टीम ने हन्नी इलेवन भागलपुर को 57 रन से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच और सुपर स्ट्राइकर का इनाम बाली इलेवन सुपौल कि टीम के खिलाड़ी पप्पू को दिया गया।
पप्पू ने बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 23 गेंद पर शानदार 36 रन बनाए। पप्पू ने गेंदबाजी का भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 6 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। वही चार ओवर में एक मेडन ओवर भी फेंक दर्शकों का दिल जीत लिया। पप्पू को मैन ऑफ द मैच के लिए ₹2100 और सुपर स्ट्राइकर के लिए ₹1100 का इनाम दिए एनडीएवी पब्लिक स्कूल के निर्देशक सजनदेव कुमार ने प्रदान किया। मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ और राघव ठाकुर ने निभाई। जबकि स्कोरिंग अश्वनी कुमार ने की। वहीं उद्घोषक की भूमिका कामरान हबीब और राजू स्टार ने निभाई। मौके पर टुर्नामेंट आयोजन समिति के संचालक नीतीश राणा, अध्यक्ष दुर्गा यादव, शाकिब अयाज, राहुल, रोशन दास, वरूण विराज, रणवीर यादव, जितेन्द्र उर्फ जीतू, मंटू झा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।