BIHAR:पूर्णियां में लगी भीषण आग,20 घर जलकर राख,बेघर हुए लोग

0
63

BIHAR:पूर्णियां में लगी भीषण आग,20 घर जलकर राख,बेघर हुए लोग

न्यूज़96इंडिया,बिहार

 

बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना के तियरपाडा पंचायत के सोनापुर गांव में बीती रात भीषण आग लग जाने से दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए।अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 20 लाख की संपत्ति नगद, अनाज, कपड़ा के साथ-साथ दो मवेशी भी जल गए।रात्रि में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है घटना की सूचना रात्रि में फायर ब्रिगेड की टीम दी गई।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय पीड़ितों ने बताया कि रात्रि के लगभग 8 बजे आग लगी।आग की लपटें और धुआँ देखकर ग्रामीण एकत्रित हुए। आगलगी की घटना में सबकुछ जलकर राख हो गया।घर में रखा अनाज,रुपया,कपड़ा,मवेशी,गहने सभी जल गए।लाखों की क्षति हुई है।ठंड के समय में लोगों के पास रहने-खाने को कुछ नहीं बचा है।मामले में प्रशासन मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का जायज़ा ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here