शिक्षक पुत्र बनेगा सुप्रीम कोर्ट का वकील,कलाट यूजी परीक्षा में गौरव को आल इंडिया ओबीसी में मिला 395 रैंक
:-उदाकिशुनगंज के मधुबन गांव का गौरव ने इलाके के लोगों को किया गौरवान्वित
न्यूज़96इंडिया,बिहार
उदाकिशुनगंज प्रखंड के मधुबन गांव के गौरव कुमार ने क्लाट यूजी परीक्षा 2025 में आल इंडिया ओबीसी में 395 रैंक लाया है। उपलब्धि हासिल कर उसने जिले का नाम रोशन किया है। उनके पिता मनोज कुमार दास मधुबन के मध्य विद्यालय टिनटेंगा में शिक्षक हैं। गौरव का नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) पटना में दाखिला तय है, और काउंसलिंग के बाद शीर्ष पांच एनएलयू में भी प्रवेश संभव है। बता दे कि गौरव ने अपनी माध्यमिक पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा से पूरा किया। 10 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 95 प्रतिशत अंक और गणित में 100 स्कोर किया था। उनकी इस सफलता की उम्मीद घर वालों को पहले से ही थी। उनके सफलता पर स्वजन फूलें समां रहे हैं। गौरव ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बनकर देश की सेवा करेंगे। गांव के पहले एनएलयू में चयनित छात्र बनने पर ग्रामीणों और स्वजनों में खुशी है। उनकी सफलता पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बना है। शिक्षक अमलेश राय का कहना है कि निश्चित ही यह गौरव का पल है। वास्तव में गौरव ने हम सब को गौरवान्वित किया है। छात्र गौरव के इस सफलता पर विधायक निरंजन कुमार मेहता, पूर्व मुखिया कुमुद कुमारी, वर्तमान मुखिया पूजा कुमारी, प्रीतम मंडल, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, कमलेश्वरी मेहता, देवनारायण राम, भाजपा नेता अरबिंद सिंह, मंटू यादव, सत्यनारायण पौद्धार, शिक्षक शैलेश चौरसिया, कुमार किशोर केसरी आदि ने बधाई दी है।