BIHARMDM:बच्चों को नहीं मिल एमडीएम भोजन,उपस्थिति बढ़ाकर प्रधानाध्यापक हो रहे मालामाल

0
140

बच्चों को नहीं मिल एमडीएम भोजन,उपस्थिति बढ़ाकर प्रधानाध्यापक हो रहे मालामाल

न्यूज़96इंडिया,बिहार

कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड के कमरुल पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चिरोड़ा में एमडीएम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है।ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाकर मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की जा रही है।लोगों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चिरोड़ा स्कूल में कुल नामांकित बच्चे 283 हैं।लगभग 40 से 50 बच्चों की उपस्थिति होती है।लेकिन प्रधानाध्यापक के द्वारा 190 से अधिक बच्चों की उपस्थिति दिखा दी जाती है।स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं एमडीएम प्रभारी की मिली भगत से भारी मात्रा में एमडीएम में हेरा फेरी हो रही है।इतना ही नहीं इस हेरा फेरी में सहायक शिक्षक भी सहयोग कर रहे हैं।
वहीं इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि सरकार के द्वारा स्कूल के बच्चों को खाने के लिए एमडीएम योजना लागू किया गया है। ताकि शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति हो सके।लेकिन स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं एमडीएम प्रभारी की मिली भगत से उपस्थित बच्चों की उपस्थिति से कई गुना अधिक बनाकर एमडीएम में भारी हेरा फेरी किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी से उन्होंने मांग किया कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर ऐसे शिक्षक एवं एमडीएम प्रभारी पर उचित कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में स्कूल के प्रधान अध्यापक श्यामल राय ने कहा कि कुल नामांकित बच्चे 283 है।उपस्थिति 194 बच्चों की बनाई गई है। ठंड रहने के कारण बच्चों की उपस्थिति में काफी कमी है।

इस संबंध में शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here