Realme 14x 5G भारत में होगा लॉन्च,6.67 इंच डिस्प्ले,600mAH की होगी बैटरी
Realme ने स्मार्टफोन कंपनी भारतीय बाजार में नया डिवाइस Realme 14x 5G उतारने वाली है।यह आपको आसानी से Flipkart पर लॉन्च होने पर मिल जाएगी।हालांकि, अभी तक डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है।
Realme 14x 5G में ऐसे हो सकते हैं डिवाइस के फीचर्स:-
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग Realme 14X फोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में MediaTek का प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। हैंडसेट में 50MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी 600mAH की बैटरी:-
यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी से लैस हो सकता है, जिसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इसमें Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और USB-C पोर्ट तक मिलेगा।
इतनी होगी कीमत:-
हाल में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme 14x 5G की कीमत 14 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है, लेकिन ब्रांड ने अभी तक डिवाइस की असल कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
तीन कलर में आएगा स्मार्टफोन:-
फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से पता चला है कि Realme 14x 5G फोन को Luxury Dazzel डायमंड डिजाइन दिया गया है। यह काफी स्लिम है और इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत मजबूत है। इसके बैक में LED लाइट के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। यह ब्लैक, रेड और गोल्डन कलर में मौजूद है। लिस्टिंग से डिवाइस के फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है।

Realme GT 7 Pro की डिटेल:-
Realme GT 7 PRO में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिप और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,800mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है।