BIHAR:साक्षी सुमन एवं सक्षम चौरसिया का हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चयन

0
438

साक्षी सुमन एवं सक्षम चौरसिया का हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चयन

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज के एसबीजेएस हाई स्कूल की छात्रा साक्षी सुमन और मध्य विद्यालय हरेली के छात्र सक्षम चौरसिया का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चयन हुआ है।जिससे विद्यालय के शिक्षक एवं उनके परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है।यह चयन जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के दौरान हुआ है।
32वां बिहार बाल विज्ञान जिला स्तरीय प्रतियोगिता में साक्षी सुमन एवं सक्षम चौरसिया ने मारी बाजी है।दोनों छात्र राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जहानाबाद जाएंगे।जहाँ वे अपना प्रदर्शन कर देश स्तर के लिए प्रतियोगिता में भाग लेंगे। केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा में राज्य के लिए 10 छात्र का का चयन किया गया है।जिसमें साक्षी सुमन प्रथम स्थान, सक्षम चौरसिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।दोनों छात्र विज्ञान के प्रति लोगों को प्रायः जागरूक करते रहे हैं।इसके चयन होने से शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।शिक्षक शैलेश कुमार चौरसिया,अमृता कुमारी, विजय पासवान, बंदना कुमारी, हिरा भारती,डॉ श्री कृष्ण कुमार,पंकज कुमार,हरदेव मेहता,जूनियर साइंटिस्ट आनंद विजय, अभिनंदन साह, डॉक्टर अरुण कुमार, सुनील चौरसिया,पुरुषोत्तम कुमार,आफताब आलम, नुरुल होदा अंसारी,सुदीन राम,ललन कुमार, दीनबंधु,दिनेश सिंह,निर्मला कुमारी,अभिषेक कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद अंसारी आदि लोगों ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here