पहले सेमीफाइनल में शाकिब इलेवन मधेपुरा कि टीम ने अंश इलेवन मुजफ्फरपुर की टीम को 72 रन से पराजित किया

0
448

पहले सेमीफाइनल में शाकिब इलेवन मधेपुरा कि टीम ने अंश इलेवन मुजफ्फरपुर की टीम को 72 रन से पराजित किया।

फाइनल में पहुंचा शाकिब इलेवन मधेपुरा कि टीम

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बंटी को दिया गया।
सुपर स्ट्राइकर का पुरस्कार सद्दाम को दिया गया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के पुण्य तिथि पर एसबीजेएस हाई स्कूल मैदान में आयोजित उदाकिशनगंज प्रीमियर लीग टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को शाकिब इलेवन मधेपुरा और अंश इलेवन मुजफ्फरपुर के बीच खेली गई। पहला सेमीफाइनल मैच के मुकाबले में शाकिब इलेवन मधेपुरा कि टीम ने अंश इलेवन मुजफ्फरपुर की टीम को 72 रन से पराजित कर फाइनल मुकाबले में अपना जगह पक्की कर लिया। ज्ञात हो कि अंश इलेवन मुजफ्फरपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का निर्णय लिया। शाकिब इलेवन मधेपुरा कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। मधेपुरा टीम के तरफ से ओपनिंग बैटिंग प्रशांत और इस्तीकार ने किया। मधेपुरा का पहला विकेट इस्तीकार के रूप में 41 रन पर गिरा। मधेपुरा टीम के खिलाड़ी सद्दाम ने 5 छक्का और 1 चौका के मदद से 19 बॉल पर 39 रन बनाया। वहीं प्रशांत ने 18 गेंद में 31 रनों का योगदान अपने टीम को दिया। अंश इलेवन मुजफ्फरपुर कि टीम के खिलाड़ी शिवम और टिंकू ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किया। जवाबी पारी खेलने उतरी अंश इलेवन मुजफ्फरपुर कि टीम 13 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह शाकिब इलेवन मधेपुरा कि टीम ने अंश इलेवन मुजफ्फरपुर कि टीम को 72 रन से हराया। अंश इलेवन मुजफ्फरपुर के आदिल अंसारी और मुकेश कुमार ने ओपनिंग बैटिंग किया। मुजफ्फरपुर का पहला विकेट मुकेश के रूप में 14 रन पर गिरा। आदिल अंसारी ने 25 गेंद पर तीन चक्का और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए। शाकिब इलेवन मधेपुरा टीम के कप्तान शाकिब अयाज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। वहीं बंटी ने एक मेडन ओवर डालकर चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाकिब इलेवन मधेपुरा कि टीम के खिलाड़ी बंटी को दिया गया। वही सुपर स्ट्राइकर का पुरस्कार शाकिब इलेवन मधेपुरा कि टीम के बैट्समैन सद्दाम को दिया गया। बंटी को मैन ऑफ द मैच के लिए ₹2100 और सुपर स्ट्राइकर के लिए सद्दाम को ₹1100 का इनाम एनडीएवी पब्लिक स्कूल के निर्देशक सजनदेव कुमार ने प्रदान किया।

वही हैट्रिक सिक्स लगाने पर सद्दाम को समाज सेवी रंजीत मिश्र और शत्रुघ्न मिश्रा ने 1100 का नगद इनाम दिया। दूसरा सेमी फाइनल मैच बुधवार को सीतामढ़ी और सुपौल के बीच खेली जाएगी। मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ, राघव ठाकुर और मिस्टर झा ने निभाई। जबकि स्कोरिंग अश्वनी कुमार ने की। वहीं उद्घोषक की भूमिका कामरान हबीब और अजीत कुमार ने निभाई। मौके पर टुर्नामेंट आयोजन समिति के संचालक नीतीश राणा, अध्यक्ष दुर्गा यादव, शाकिब अयाज, रणजीत कुमार राणा, शत्रुघ्न मिश्रा, राहुल, रोशन दास, वरूण विराज, रणवीर यादव, जितेन्द्र उर्फ जीतू,मंटू झा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here