पुलिस को मिली बड़ी सफलता,2 करोड़ 70 लाख के स्मेक के साथ तश्कर गिरफ्तार
:-बेग में भड़ा था स्मेक,पुलिस को देखकर भागने की कोशिश
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
बिहार के खगड़िया जिले के मानसी जंक्शन पर आरपीएफ टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।टीम ने 2 करोड़ 70 लाख रुपये का स्मेक बरामद किया है।स्मेक के साथ-साथ तश्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मानसी आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा के निर्देशन में उप निरीक्षक बबली कुमारी एवं आरक्षी अविनाश कुमार एवं आरक्षी चंदन कुमार सभी रेसुब पोस्ट मानसी मानसी स्टेशन पर ग्रस्त निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान मानसी स्टेशन प्लेटफार्म संख्या तीन के पश्चिमी छोर पर पार्सल ऑफिस के पास एक व्यक्ति को एक काला रंग के पिट्ठू बेग के साथ संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूमते हुए देखा गया।जब आरपीएफ पुलिस को संदेह हुआ तो वह उस व्यक्ति के पास जाने लगे।पुलिस को अपनी ओर आता देख शख्स भागने का प्रयास करने लगा।जब शख्स से मानसी स्टेशन आने तथा पुलिस को देखकर भागने का कारण जब उससे पूछा गया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आवश्यक पूछताछ में अपना नाम सोना हालदार उम्र 30 वर्ष पिता कार्तिक हालदार दास कॉलोनी मालदह पश्चिम बंगाल का निवासी बताया।उक्त व्यक्ति के काले रंग के पिट्ठू पैक जिस पर एटीएम स्टीकर लगा हुआ बैग में रखे सामान को चेक किया गया। जिसमें हेरोइन जैसा प्रतिबंधित नशीला पदार्थ दिखाई दिया। जिसकी पुष्टि पकड़े व्यक्ति ने भी किया।चूँकि यह मामला एनडीपीएस एक्ट का बनता है। इसलिए राजपत्रित अधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी मानसी को मोबाइल से सूचित किया गया।अंचलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में उनके कार्यभार देख रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी मानसी राजीव कुमार समय लगभग 7:00 बजे शाम मानसी स्टेशन घटनास्थल पर पहुंचे।जिनकी उपस्थिति में पकड़े व्यक्ति के कब्जे से बरामद बैग को उनके समक्ष एवं साथ के बल सदस्य अविनाश कुमार एवं आरक्षी चंदन कुमार को साक्षी मानकर बैग को विधिवत रूप से चेक किया गया तो उसमे अलग-अलग कल 15 पैकेट हीरोइन,स्मेक जैसा प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद हुआ।जिसका कुल वजन 2 किलो 717 ग्राम है।तत्पश्चात बरामद हीरोइन स्मैक जैसा प्रतिबंधित नशीला पदार्थ को जप्त किया गया एवं पकड़े व्यक्ति सोना हालदार को गिरफ्तार कर जीआरपी मानसी को सुपुर्द कर दिया गया।जिसके आधार पर जीआरपी मानसी में केस दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान का कार्य रेल राजकीय थाना अध्यक्ष निरीक्षक विकास कुमार एवं रंजन प्रसाद जीआरपी मानसी को सुपर्द किया गया। बरामद कल 2 किलो 717 ग्राम हेरोइन,स्मेक जैसा प्रतिबंधित नशीला पदार्थ का अनुमानित कीमत 2 करोड़ 70 लख रुपए आंका गया है।यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।