औषधि वाहन को सीएम मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,लोगों की निःशुल्क़ औषधि एवं स्वास्थ्य सेवा

0
120

औषधि वाहन को सीएम मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,लोगों की निःशुल्क़ औषधि एवं स्वास्थ्य सेवा

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार पटना स्थित अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त औषधि वाहनों’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।हरी दिखाकर रवाना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि औषधि वाहन के माध्यम से लोगों को निःशुल्क औषधि एवं स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिल पाएगी।

हरी झंडी दिखाते सीएम नीतीश कुमार
हरी झंडी दिखाते सीएम नीतीश कुमार

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल बताया।इससे औषधि आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत एवं व्यवस्थित करने हेतु ‘मुफ्त औषधि वाहन’ का शुभारंभ किया गया है।
आम नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक औषधियां समय पर और निःशुल्क मिल रही हैं। अब ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आकस्मिक और आपात स्थिति में भी दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे गरीब परिवारों को ससमय बेहतर इलाज मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here