ठेकेदार को अपराधियों ने किया गोलियों ने छलनी,कार रुकवा कर मारी 16 गोलियां,मौके हुई मौत

0
1252
मृतक पवन कुमार रॉय की फ़ाइल फ़ोटो
मृतक पवन कुमार रॉय की फ़ाइल फ़ोटो

ठेकेदार को अपराधियों ने किया गोलियों ने छलनी,कार रुकवा कर मारी 16 गोलियां,मौके हुई मौत

:-सड़क का कार्य करवा कर कार से लौट रहा था घर

:-कार रुकवा कर मारी 16 से अधिक गोली

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कारामा चौक से सटे पेट्रोल पंप के समीप अपराधियों ने एक ठेकेदार को बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे कार से उतारकर गोलियों से भून दिया।ठेकेदार के ऊपर लगभग 15 से 16 राउंड गोली चलाई गई।जिसमें ठेकेदार को 15 गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है।गोली लगने के पश्चात उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया।अस्पताल से उन्हें मधेपुरा रेफर कर दिया है।मधेपुरा में डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है।

मृतक पवन कुमार रॉय की फ़ाइल फ़ोटो
मृतक पवन कुमार रॉय की फ़ाइल फ़ोटो

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ठेकेदार की पहचान पवन कुमार रॉय पिता जनेस्वर रॉय उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी पंचायत वार्ड संख्या 9 निवासी के रूप में हुई है।वह पेशे से ठेकेदार थे।वे पुरैनी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य करवा कर अपने सहयोगियों के साथ कार से घर लौट रहे थे।जैसे हीं कार कारामा चौक से आगे बढ़ी दो बाइक 6 हथियार से लैस अपराधियों ने गाड़ी रुकवा दी।उसके बाद गाड़ी से ठेकेदार पवन कुमार रॉय को बाहर निकाला।अपराधियों ने ठेकेदार के ऊपर अंधाधुन फायरिंग करना शुरू कर दिया।लगभग 15 से 17 राउंड गोली चलाई गई।जिसमें 15 से 16 गोली ठेकेदार को लगी।गोली मारकर सभी अपराधी फरार हो गए।गोली मारने की सूचना पुरैनी थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को दी गई।घटनास्थल पर पुलिस पहुँची।ठेकेदार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।जहाँ से उन्हें मधेपुरा रेफर कर दिया गया।मधेपुरा अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से परिजनों में डर का माहौल है।ठेकेदार के सहयोगियों में भय समा गया है।
इधर मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here