कन्नड़ एक्टर DARSHAN को मिली जमानत,रेणुका स्वामी हत्या मामले में गए थे जेल
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जमानत दे दी।एक्टर ‘रेणुका स्वामी मर्डर केस’ के मामले में जेल गए थे।अदालत ने दर्शन सहित उनके महिला मित्र पवित्र गौड़ा और सात अन्य को जमानत दी है।दर्शन एवं उनके साथियों को 6 महीने बाद जमानत मिली है।
रेणुका स्वामी ऑटो चालक की कैसे हुई हत्या,क्यों गए दर्शन जेल:-
ज्ञातव्य हो कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2024 में एक फ्लाइओवर के समीप ऑटो चालक रेणुका स्वामी की लाश मिली।जिसकी उम्र लगभग 34 वर्ष बताई गई।बताया जाता है कि दर्शन ने अपने साथियों को 30 लाख रुपये मर्डर के लिए दिए थे।5 लाख रुपये एडवांस भी दे दिया गया था।वजह ये थी कि 9 जून 2024 को ऑटो चालक रेणुका स्वामी ने दर्शन के महिला मित्र पवित्र गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजे थे।जिसके बाद दर्शन गुस्से में आपा खो बैठे और अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या का प्लान कर लिया।रेणुका स्वामी को अपने किडनैप किया गया फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।पुलिस ने जाँच किया तो कई बड़े चेहरे सामने आ गए।जाँच में दर्शन और उनके महिला सहित सात अन्य लोगों का नाम आया।मामला उजागर होने के पश्चात दर्शन को जेल जाना पड़ा।
हालांकि इस केस में आरोपियों ने रुपये लेन देन के विवाद के रूप में बताया।बरहाल मामले में दर्शन को जमानत मिल गई है।