‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर लगी मोदी कैबिनेट की मुहर,अब भारत में होगा एक साथ चुनाव

0
87

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर लगी मोदी कैबिनेट की मुहर,अब भारत में होगा एक साथ चुनाव

:-मोदी सरकार की कैबिनेट ने दे दी है मंजूरी

:-बिल पास होने पर भारतीय चुनाव प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव

न्यूज़96इंडिया,डेस्क

मोदी सरकार ने अपनी आठवीं कैबिनेट बैठक में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।12 दिसंबर को हुई इस बैठक में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक को मंजूरी दे दी गई है।अब इसे संसद में पेश किए जाने की तैयारी है।इस विधेयक में देशभर में एक साथ चुनाव कराने का रास्ता साफ हो सकता है।इसके अलावा कैबिनेट ने कई अन्य योजनाओं और प्रोजेक्ट पर चर्चा की। सूत्रों ने दावा कर बताया कि अगले हफ्ते बिल को संसद में पेश किया जा सकता है।सरकार इस बिल पर आम सहमति बनना चाहती है।लिहाजा संसद से बिल को चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी के पास भेजा जाएगा।जेपीसी इस बिल पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ चर्चा करेगी।सूत्रों के मुताबिक यह बिल अगले हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा

बिल पास होने पर भारतीय चुनाव प्रणाली में बड़ा बदलाव आएगा:-

बिल पास करने के लिए राज्यों और विपक्ष दलों की सहमति अहम होगी।क्योंकि यह प्रस्ताव क्षेत्रीय और राजनीतिक संतुलन को प्रभावित कर सकता है। सभी राज्यों के चुनाव कार्यक्रमों का समायोजन कठिन होगा।राज्यों की स्वछता और संघीय ढांचे पर असर पड़ सकता है। प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों के बीच मतभेद है। अगर यह बिल पास होता है तो भारतीय चुनाव प्रणाली में बड़ा बदलाव आएगा। यह देखना होगा कि विपक्ष और राज्य सरकार ने इसे कितना समर्थन देती है। इस बिल पर चर्चा लोकतंत्र के भविष्य के लिए अहम होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here