देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मध्य रात्रि शीतलहर में घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने एकसाथ की सात भैंस की चोरी

On: December 13, 2024 8:12 AM
Follow Us:
---Advertisement---

मध्य रात्रि शीतलहर में घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने एकसाथ की सात भैंस की चोरी

:-उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधमा के बसनवाड़ा मुसहरी का है मामला

:-स्थानीय मिलीभगत से व्यापारियों द्वारा रेकी कर चोरी किये जाने की आशंका जता रहे हैं ग्रामीण

न्यूज़96इंडिया,बिहार

उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधमा पुलिस कैंप से महज 700 मीटर की दूरी पर वार्ड 03 स्थित बसनवाड़ा मुसहरी से मंगलवार की मध्य रात्रि एकसाथ सात भैंस की चोरी कर ली गई. जानकारी के अनुसार पशुपालक रोज की तरह खाना खाकर सोने चला गया. गहरी नींद और शीतलहर में घने कोहरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने अलग-अलग चार पशुपालक का कूल सात भैंस चोरी कर लिया है. पशुपालकों ने जब अहले सुबह जगकर देखा, तो भैंस को गायब पाया. पीड़ित पप्पू ऋषिदेव, उदय ऋषिदेव, मसोमात रेखा देवी, चमकलाल मुखिया, बिलट मुखिया ने उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन समर्पित कर भैंस बरामदगी का गुहार लगाया है. साथ ही चोरों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय मिलीभगत से व्यापारियों द्वारा रेकी कर चोरी करवाये जाने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पशु व्यापारी रोजाना टोले मुहल्ले में घुम-घुमकर भैंस बिक्री का पता लगाता है. बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व भी शाहजादपुर पंचायत के माधो सिंह बासा से एकसाथ मध्यरात्री चार भैंसों की चोरी कर ली गई थी. जिसे अबतक पता लगाया नही जा सका है. हताश किसान बेहद चिंतित है. इससे पशुपालन पर विपरीत असर दिख रहा है. मामले को लेकर स्थानीय मुखिया पंकज सिंह ने पीड़ित पशुपालक के साथ उदाकिशुनगंज थाना पहुंचकर आवेदन दिलाया गया.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment