BIHAR CRIME:तीन बच्चों के सामने,घर में घुसकर कर गोली मारकर महिला की हत्या,दबी जुबान से लोग कर रहे प्रेम-प्रसंग की चर्चा

0
327

तीन बच्चों के सामने,घर में घुसकर कर गोली मारकर महिला की हत्या,दबी जुबान से लोग कर रहे प्रेम-प्रसंग की चर्चा

न्यूज़96इंडिया,बिहार

कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटारिया गाँव में देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी।गोली लगने से महिला की मौक़े पर हीं मौत हो गई।मृतक की पहचान लक्ष्मी देवी पति मनीष ठाकुर के रूप में हुई है।महिला के हत्या की वजह लोग दबी जुबान से प्रेम-प्रसंग बता रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार महिला लक्ष्मी देवी घर में अकेली रहती थी।उसका पति मुंबई में मजदूरी करता है।बीती रात जब ठंड के समय में गाँव के सो रहे थे।अचानक महिला के घर से जोर-जोर से चिल्लाने और गोली चलने की आवाज़ आने लगी।आस-पास के लोग जब दौड़ के महिला के घर पहुँचे तो देखा महिला लहू-लुहान है।ग्रामीणों ने महिला को कुरसेला पीएचसी लाया।जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते हीं कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार दल-बल के साथ पहुँचे।घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस छानबीन में जुट गई।लोगों ने बताया कि गोली की आवाज़ सुनकर जब सब बाहर आये तो महिला के घर से दो लोगों को भागते देखा।पुलिस ने अपराधियों के धड़पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल:-

मृतक महिला लक्ष्मी देवी को दो छोटे-छोटे पुत्र और एक पुत्री है।तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।बच्चे बार-बार माँ को ढूंढ रहे हैं।बच्चे की हालत को देख लोगों का मन भावुक हो उठा है।

प्रेम-प्रसंग की चर्चा-

लोग दबी जुबान से प्रेम-प्रसंग की चर्चा कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि महिला के घर कुछ लोगों का आना-जाना लगा रहता था।दिन में भी रात्रि में भी कुछ आते-जाते थे।

शव को भेजा पोस्टमार्टम में:-

कुरसेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है।अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।हत्या से गाँव में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here