बिहार में बीपीएससी शिक्षक का हुआ पकड़ौआ विवाह,लड़की ने कहा 4 वर्षों से था अफेयर,फ़ोन पर होती थी बात
:-बिहार के बेगूसराय जिले की घटना
:-वीडियो हुआ वाइरल
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार में एक बार पकड़ौआ विवाह करवाया गया है।इस बार लड़का बीपीएससी शिक्षक है।घटना बिहार के बेगूसराय जिले की है।जहाँ कुछ लोगों ने मिलकर जबरन बीपीएससी शिक्षक की शादी करवा दी है।लड़के का नाम अविनाश और लड़की का नाम गुंजन है।लड़की का कहना है कि वो अपनी बहन के यहाँ रजौड़ा में रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी।लगभग 4 साल पूर्व बहन के गांव के ही लड़का अवनीश कुमार से उसे प्रेम हो गया।मोबाइल फ़ोन पर दोनों बातें करने लगे।उसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा।दोनों परिवार से छुपकर कभी होटल तो कभी किसी सेफ जगह मिलने भी लगे थे।
बीपीएससी शिक्षक बना तो कर दिया शादी से इनकार:-
अविनाश जब बीपीएससी शिक्षक बन गया तो वह गुंजन से शादी करने से इनकार कर दिया।शिक्षक बनने के बाद अविनाश की पोस्टिंग कटिहार जिले में हो गई।अविनाश गुंजन को मिलने कटिहार भी बुला लेता था।गुंजन ने अविनाश की बात अपने परिजनों को बता चुकी थी।वह परिजनों को अविनाश से शादी करने का दबाब भी बनाने लगी थी।लगभग 12 दिन पहले अविनाश गाँव आया और गूँजन को लेकर कटिहार चला गया।जब परिजनों यह बात पता चली तो अविनाश ने शादी से इनकार कर दिया।
लड़की को छोड़कर गाड़ी से कूदकर भाग गया अविनाश:-
परिजनों ने अविनाश और गुंजन की शादी कटिहार के एक मंदिर में करवा दी।उसके बाद लड़का-लड़की को लेकर परिजन राजोड़ा लौट रहे थे।उसकी क्रम में लड़का गाड़ी से कूदकर भाग गया।अब लड़की न्याय की गुहार लगा रही है।जबरन शादी के कारण लड़का फरार हो गया है।उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है।