राशन कार्ड धारक 31 दिसंबर तक ई केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं बंद हो जायेगा राशन
31 दिसंबर तक राशन कार्डधारी करा सकेंगे ई केवाईसी
राशन कार्ड धारकों के लिए आधार का ई केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक
न्यूज़96इंडिया,बिहार
राशन कार्ड धारकों के लिए अहम खबर है. अगर केवाईसी अब तक नहीं किए है तो इसे करवा लें. खाद्यान्न विभाग ने केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तय की है. इसके बाद केवाईसी नहीं कराया तो राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा. ज्ञात हो कि राशन कार्डधारी अब 31 दिसंबर 2024 तक अपने आधार का ई केवाईसी करा सकेंगे. इस संबन्ध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पत्र जारी कर सभी संबन्धित पदाधिकारी को निर्देश जारी कर शत-प्रतिशत कार्डधारियों का ई केवाईसी सुनिश्ति करने का निर्देश दिया है. 31 दिसंबर तक आधार सीडिंग नहीं होने पर एक जानवरी 2025 से वैसे राशन कार्डधारियों का राशन बंद कर दिया जाएगा. बताया जाता है कि आधार सीडिंग का अन्तिम तिथि 30 नवम्बर को समाप्त होने के बाद कई राशन कार्डधारी ई केवाईसी से वंचित रह गये थे. विभाग द्वारा अंतिम मौका देते हुए कहा है कि उपभोक्ता किसी भी जनवितरण प्रणाली की दुकान पर ई पॉश यंत्र पर अपना ई केवाईसी करा सकते हैं. राशनकार्ड में रहे सभी सदस्यों को आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है. इस बाबत एमओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस संबन्ध में सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबन्धित उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें.