देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

BIHAR:पति ने अपने गर्ववती पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया,अवेद्ध संबंध का कर रही थी विरोध

On: December 15, 2024 3:28 PM
Follow Us:
---Advertisement---

BIHAR:पति ने अपने गर्ववती पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया,अवेद्ध संबंध का कर रही थी विरोध

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के बेतिया जिले में पति-पत्नी के संबंध पर फिर से बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।जहाँ एक सनकी पति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया है।जिससे वह जलकर बुरी तरह घायल हो चुकी है।यह घटना बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बासरा गांव की है।बताया जाता है की महिला के पति का दूसरे लड़की से अवेद्ध संबंध था।जिसका वह विरोध कर रही थी।प्रायः महिला के पति द्वारा महिला के साथ मारपीट किया करता था।महिला के पिता ने बताया कि उसकी बेटी हमेशा गलत सम्बन्ध का विरोध करती थी।जिसको लेकर वह उसे पीटा करता था।हमेशा प्रताड़ित किया करता था।
शनिवार की देर रात्रि दोनों पत्नी-पत्नी के बीच अवेद्ध सम्बन्ध को लेकर झगड़ा हुआ।दोनों बहुत देर तक लड़ते रहे।फिर कुछ देर बाद पति ने आपा खो दिया और पत्नी के ऊपर पेट्रोल डाल दिया।पेट्रोल डालने के बाद वह आग भी लगा दिया।पेट्रोल में आग लगने के बाद महिला का शरीर आधे से अधिक जल गया।
जानकारी के अनुसार महिला का मायका बेतिया जिले के हीं बैरिया थाना क्षेत्र सरिया वार्ड संख्या 4 में है।घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में महिला के परिवार वाले महिला के घर पहुँचे।घर पहुँचकर परिजनों ने ईलाज के लिए महिला को जीएमसीएच अस्पताल ले गए।अस्पताल में महिला का ईलाज चल रहा है।गुस्साए परिजनों ने महिला के पति मो० रफीक का हाथ पैर बांध दिया।पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस मौके पर आकर मो० रफीक को हिरासत में ले लिया है।पुलिस मामले में रफीक से पूछताछ कर रही है।बताया जाता है कि महिला 7-8 महीने की गर्ववती है।

मामले में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला को उसके पति ने हीं जला दिया है।बयान लेकर एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।बर्न वार्ड में महिला का ईलाज किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment