BIHAR NEWS:दो राइफल,एक चितकबरा वर्दी,दो लाख रुपये के साथ कुख्यात अपराधी कनबुच्चा यादव गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
:-सुलतानगंज थाना अंतर्गत कुख्यात अपराधकर्मी कनबुच्चा यादव गिरोह का एक व्यक्ति 02 रेगुलर राइफल,02 लाख 200 रुपये एवं अन्य सामान के साथ हुआ गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,बिहार
भागलपुर पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।क्षेत्र का कुख्यात अपराधी कनबुच्चा यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य को पुलिस ने 2 राइफल,2 लाख नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।उसकी गिरफ्तारी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में हुई है।अपराधी लखन यादव पिता सुधीर यादव सुल्तानगंज के सीढ़ी घाट का रहने वाला है।इलाके में उसका दहशत है।
जानकारी के अनुसार भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग,हॉट स्पॉट एरिया पर निगरानी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी लगातार जारी है।इसी क्रम में 13 दिसंबर को रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी कनबुच्चा यादव गिरोह के सदस्य किसी बड़ी अपराध करने की योजना बना रहे हैं।गुप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सुलतानगंज थानाध्यक्ष अपने रात्रि गश्ती दल के साथ नई सीढ़ीघाट अवस्थित लखनद यादव के घर विधिवत् छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान अपराधी लखन यादव को दो रेगुलर राईफल,एक सेट चितकबरा वर्दी,नगद एवं तीन मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।उक्त दोनों राईफलों में से एक राईफल लूटा हुआ है।जिसमें से एक व्यक्ति की हत्या तथा दूसरे व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।लखन यादव के ऊपर हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट सुल्तानगंज थाना में दर्ज है।जिस मामले में वह जेल भी जा चुका है।छापेमारी दल में पु०उपा० सह थानाध्यक्ष, प्रियरंजन, सुलतानगंज थाना, पु०अ०नि० प्रमोद कुमार एवं शक्ति पासवान एवं संजय कुमार मंडल,परि० पु०अ०नि० प्रणव प्रकाश ठाकुर, सागर एवं अक्षय कुमार,स०अ०नि० शेषनाथ,म०सि० संगीता कुमारी, प्रीती कुमारी एवं ममता कुमारी शामिल थे।