BIHAR NEWS:अपने हीं जाल में फंसे लुटेरे,नासरीगंज में लुटा गया था मसुर दाल लदा ट्रक,पुलिस ने 12 घण्टे भीतर किया लूट सफल उद्भेदन

0
240

BIHAR NEWS:अपने हीं जाल में फंसे लुटेरे,नासरीगंज में लुटा गया था मसुर दाल लदा ट्रक,पुलिस ने 12 घण्टे भीतर किया लूट सफल उद्भेदन

:-लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला ट्रक ड्राइवर

न्यूज़96इंडिया,बिहार

ट्रक में लदे मसूर दाल लूटकांड मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की संलिप्तता का पर्दाफाश करते हुए सफल उद्भेदन कर लिया।ज्ञात हो कि 13 दिसंबर को 10 बजे दिन में ट्रक चालक योगेन्द्र यादव पिता विध्या यादव, ग्राम-पहरपुर, थाना-बिहिया, जिला-भोजपुर थाना पर आया और बताया कि उत्तरप्रदेश के बहराईच जिला से मसूर का दाल लोड कर कोलकता के लिए दिनांक 10 दिसंबर को निकले थे।12 दिसंबर को जब रोहतास के नासरीगंज दाउदनगर मुख्य सड़क से गुजर रहे थे तो पुल के पीछे एक बोलेरो गाडी ओभरटेक कर रोकने का इशारा किया। जब में अपना ट्रक रोका तो बोलेरो से एक व्यक्ति उतर कर ट्रक के पास आकर बोला कि साहब गाड़ी का चलान मांग रहे है। जब में चलान लेकर बोलेरो के पास गया तो बोलेरो से तीन व्यक्ति निकल कर मेरे ट्रक में जबरदस्ती चढ़ गये। जिसमें मेरा उप चालक दीनानाथ ओझा बैठा था और बोलेरो से चार व्यक्ति उतर कर जबरदस्ती मुझे बोलेरो में बैठा लिया, तथा रूमाल छिड़कर मुझे बेहोश कर दिया। उप चालक सहित मेरा दाल लदा ट्रक गायब कर दिया और मुझे रात्रि में ऑख पर कपड़ा बाँधकर नोखा बिक्रमगंज मुख्य सड़क पर छोड़ दिया। चालक योगेन्द्र यादव के फर्दब्यान के आधार पर नासरीगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।
लूटकांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा जब चालक योगेन्द्र यादव से पूछताछ करने के क्रम में संदेह उत्पन्न होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि मेरा उप चालक दीनानाथ ओझा, ग्राम-पहरपुर, थाना-बिहिया जिला-भोजपुर निवासी कुछ दिन पूर्व बताया कि अगर हमलोग ट्रक पर लदा समान को गायब कर देते हैं, तो हमलोगों को अच्छा पैसा मिलेगा। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि मेरा एक साथी है जिसको समान दे देगें तो वह समान बेच लेगा।वह हमलोगों को पैसा दे देगा। दिनांक 10 दिसंबर को बहराईच से मसूर दाल लोड किया तो मैं और मेरा उप चालक दीनानाथ योजना बनाये कि दाउदनगर पुल के पास सुनसान रहता है।वही से हमलोग घटना घटने की बात बतायेगें,तो लोग यकिन भी कर लेगें। योजनानुसार हमलोग ट्रक पर लदा दाल को दीनानाथ ओझा के दोस्त के यहाँ पहुंचा दिये तथा ट्रक को अरवल में सड़क के किनारे खड़ा कर छोड़ दिये और नासरीगंज थाना आकर ट्रक लूट हो जाने की मनगंढत कहानी बताए। जिसके आधार पर नासरीगंज थाना में कांड दर्ज हुआ।
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए ट्रक संख्या WB 788279 को अरवल जिला के मेहदिया थाना से बरामद किया गया तथा उसपर लदा दाल जिसका बोरा काट कर दुसरे बोरा में भरा गया था बरामद किया गया।कटा हुआ बोरा भी अरवल से बरामद किया गया। इनलोगों के पास से न लूटी गयी बारह चक्का ट्रक रजि० नं0-WB 788279 एवं लूटी गयी 834 बोरा दाल में बोरा काट कर दुसरे बोरा में पलटा हुआ 366 बोरा एवं लूटी गयी दाल का 750 खाली बोरा बरामद किया। लुटा हुआ बारह चक्का शेखर कुमार उर्फ धन्दु शर्मा पे० स्व० हरिशंकर प्रसाद सिंह. सा०- पमभई. धाना तेलपा, जिला अरवल के पास से बरामद किया गया।मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए
योगेन्द्र यादव पिता विध्या यादव, ग्राम पहरपुर,थाना-बिहियां, जिला-भोजपुर एवं शेखर कुमार उर्फ धन्दु शर्मा पे० स्व० हरिशंकर प्रसाद सिंह, सा० पमभई, थाना तेलपा,जिला-अरवल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।शेखर कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here