पहले पेट्रोल भरवाया फिर हथियार निकाला और नौजलमेन से लूट लिए 35 हज़ार,सीसीटीवी में कैद घटना

0
327

पहले पेट्रोल भरवाया फिर हथियार निकाला और नौजलमेन से लूट लिए 35 हज़ार,सीसीटीवी में कैद घटना

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा पतरघट मुख्य मार्ग के बगल में सुखासन स्थित पेट्रोल पंप पर हथियार बंद अपराधियों ने आकर नौजालमेन से रुपयों से भरा बैग लूट लिया।लूट के बाद सभी अपराधी भागते रहे।बाइक सवार तीन अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया।घटना शुक्रवार की रात करीब 8:30बजे की है।पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।जिसमें एक बाइक पर तीन अपराधी हथियार के साथ देखे जा सकते हैं।आर्य पेट्रोल पंप के पीड़ित नौजलमेन टुनटुन कुमार ने बताया कि रात्रि के करीब 8:30 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुँचे।उसने 599 रुपये का पेट्रोल भरने को कहा।हमने पेटोल भर दिया।जैसे हीं उससे रुपये की मांग की वो सभी हथियार निकाल कर सटा दिया।हथियार सटाकर रुपये से भरा बैग जिसमें कुल 35 हज़ार रुपये छीन लिया।बदमाशों ने धमकी दी कि अगर हल्ला करोगे तो तुम्हें जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाश वहाँ से भाग निकले। उन्होंने बताया कि बैग में करीब 35 हजार रुपए था।पीड़ित नोजलमैन ने शनिवार को सदर थाना में आवेदन देकर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है।
सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here