बिहार में लागू होगा माई-बहिन मान योजना,महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 सौ रुपये,तेजस्वी ने किया वादा

0
201

बिहार में लागू होगा माई-बहिन मान योजना,महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 सौ रुपये,तेजस्वी ने किया वादा

न्यूज़96इंडिया,बिहार

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जुट गई है।आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार के विभिन्न स्थलों का दौरा कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने वादा किया है कि बिहार में आरजेडी सरकार बनी तो वह माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि 2500 सीधे उनके खाते में जाएगा। सरकार बनने के पश्चात महज एक माह में इस योजना की शुरुआत कर दी जाएगी।उन्होंने कहा कि बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से आज हमने यह निर्णय लिया है और हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 2025 में हमारी सरकार बनने पर हम “माई-बहिन मान योजना” के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का कार्य क़रेंगे। नए बिहार के साथ “समृद्ध महिला, सुखी परिवार” का सपना भी सच होगा।

उन्होंने कहा जो गरीब महिलाएं हैं जो अपने पसंद के अनुकूल खा भी नहीं पा रही, ठीक से रह नहीं पा रही हैं,बच्चों को सुचारू रूप से शिक्षित नहीं कर पा रहे हैं, जो कमजोर महिलाएं उनके लिए हम लोगों ने यह फैसला लिया है। हम लोग काम करने वाले लोग हैं। हम लोगों के पास विजन है। 20 वर्षों तक इनलोगों ने राज किया लेकिन जनहित में सुचारू रूप से कोई कार्य नहीं किया। हम लोग चाहते हैं कि बिहार अव्वल राज्यों में आए बिहार का चौमुखी विकास हो।

 

महिलाओं को करेंगे सशक्त:-

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते हीं महिलाओं को सशक्त करने की ओर मजबूती से कार्य करेंगे।जब तक महिलाएं साथ नहीं होंगी तब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती।हमने युवाओं को नौकरियां दी।कई अवसर प्रदान किये।सीएम अपनी यात्रा में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं।हमने जितना कार्य किया वो अब तक किसी सीएम से संभव नहीं हो पाया है।उन्होंने कहा कि वो महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक न्याय करेंगे।तेजस्वी यादव ने कहा किजब हम सरकार में आए तो लोगों को नौकरी दी। इस बात को हर लोग मानते हैं।हमारे चाचा कहते थे असंभव है, लेकिन तेजस्वी ने एक लकीर खींची और उसी लकीर पर लोगों को चर्चा करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here