थानाध्यक्ष पर तस्करों से सांठगांठ व रिश्वतखोरी का लगाया आरोप,भूमि विवाद का है मामला

0
156

थानाध्यक्ष पर तस्करों से सांठगांठ व रिश्वतखोरी का लगाया आरोप,भूमि विवाद का है मामला

न्यूज़96इंडिया,सुपौल

सुपौल जिले के निर्मली प्रखंड के कुनौली और कमलपुर पंचायत के ग्रामीणों ने कुनौली थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एसपी शैशव यादव भेजकर कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों ने आरोप के साक्ष्य के तौर पर कई घटनाओं का भी उल्लेख किया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुनौली और कमलपुर नेपाल भारत के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ इलाका है। ग्रामीणों का कहना कि थानाध्यक्ष की तस्करों के सांठगांठ है और इस वजह से इस इलाके में शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्की धड़ल्ले से हो रही है।

थानाध्यक्ष पर दो पक्षों से पैसा लेकर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोपः

ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर विभिन्न कांडों में रिश्वतखोरी के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि थानाध्यक्ष केस करने वालों के साथ साथ आरोपित पक्ष से भी पैसा लेकर मामले को दाब देते हैं। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष रिश्वत लेकर निर्दोष लोगों को भी झूठे केस मुकदमा में फंसा देते हैं।
इधर, कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद महतो ने कहा कि जमीनी विवाद से जुड़े मामले में कुछ लोग नाखुश हैं जिसके चलते बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। मामले की जांच वरीय अधिकारी कर रहे हैं।उनका कहना है कि पिछले दिनों लक्ष्मी शर्मा की हत्या हुई थी। इसको लेकर कुनौली थाना में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज करने के लिए पीड़ित परिवार से 10 हजार रुपया लिया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने आरोपित पक्ष से 40 हजार रुपया लेकर उसकी तरफदारी करने लगे। इसी तरह कई अन्य घटनाओं का भी ग्रामीणों ने उल्लेख किया है।जिसमें थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से पैसा लेकर मामले को दाब दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here