
73 साल के विश्व विख्यात तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का निधन,पद्म विभूषण से किया था सम्मानित
मशहूर,विश्व विख्यात,देश-विदेश में चर्चित तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का निधन हो गया है।सेन फ्रांसिसको में उनका इलाज चल रहा था।जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।वे 73 वर्ष के थे।उनका जन्म 09 मार्च 1991 को मुंबई में हुआ था।उनके पिता का नाम उस्ताद अल्ला रक्खा कुरेशी उनकी माता का नाम बीबी बेगम था।उनके पिता भी तबला वादक थे।पद्म भूषण और पद्म विभूषण से उन्हें सम्मानित किया गया था।