1.19 करोड़ का सोना के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,जब्त किए गए सोने के बिस्कुट पर लगा है विदेशी मार्क

0
157

1.19 करोड़ का सोना के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,जब्त किए गए सोने के बिस्कुट पर लगा है विदेशी मार्क

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के किशनगंज जिले में गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने 13 सोने के बिस्कुट के साथ किशनगंज के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई के द्वारा जब्त किए गए गोल्ड की कीमत करीब 1 करोड़ 19 लाख है। पकड़े गए तस्करों में दिलावरगंज निवासी जेठ मोहन बोसाक व खगड़ा निवासी महेश चौधरी है।दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। बताया गया कि जब्त बिस्कुट का कुल वजन 1814.50 ग्राम है। जिसका मूल्य 1,18,81,253 रुपये है। एक मारुति कार जिसकी कीमत 4,14,338 रुपये है। सोना जब्ती का कुल मूल्यः 1,22,95,591 रुपये है। बरामद सोने के बारे में माना जाता है कि वे विदेशी मूल के तस्करी किए गए सोने हैं, जिन पर विदेशी निशान लगे हुए हैं। उक्त बिस्कुट इंजन कम्पार्टमेंट के एयर फिल्टर बॉक्स के अंदर छुपाए गए थे।
दो लोग में से एक महेश चौधरी किशनगंज के एक गोल्ड सरगना का ड्राइवर बताया जा रहा है तो दूसरा जेठमल बोसाक उस सरगना का कर्मचारी है जो किराए के मकान में दिलावरगंज में रहता है।
डीआरआई ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में किशनगंज के गोल्ड सरगना के नाम का उल्लेख नहीं किया है। शनिवार को गोल्ड के साथ पकड़े गए किशनगंज के दोनों लोगों को सिलीगुड़ी कोर्ट में डीआरआई ने पेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here