चौंक पर बाइक सवार ने की फायरिंग,धरहरा में गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत

0
153

चौंक पर बाइक सवार ने की फायरिंग,धरहरा में गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत

:-मोहनपुर खुशहालपुर में बर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो पक्षों के बीच गोली बारी की सूचना

:-सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची धरहरा थाना की पुलिस, गोली चलाने वाले का सुराग नहीं

:-फायरिंग के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

न्यूज़96इंडिया,बिहार

धरहरा थाना क्षेत्र में आए दिन गोलीबारी की घटना से लोग दहशत मे है। धरहरा पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल दिख रही है। वही पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए अधिकांश गोलीबारी के मामले में गोली चलने की घटना से ही इंकार करती है। रविवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर साढा चौंक पर एक बाइक सवार लोगो ने दो चक्र गोलियां चलाई। हवाई फायरिंग किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा मामले की छानबीन की परंतु कोई सुराग नही मिला।

कब कब हुई थी गोलीबारी की घटना : बता दें कि पिछले दिनों 4 दिसंबर को औड़ाबगीचा पंचायत के मोहनपुर खुशहालपुर में बर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चलीं। वहीं संबंधित गोलीबारी का मामला दबा भी नहीं था कि दो दिन बाद ही 6 दिसंबर को धरहरा थाना क्षेत्र के जसीडीह गोविंदपुर में मामूली विवाद में एक युवक ने अपनी ही चाची पर गोली चला दिया। वहीं सूत्रों की माने तो उक्त युवक को पकड़ने गई पुलिस पर भी फायरिंग करने का मामला सामने आया था। किन्तु धरहरा पुलिस ने पुलिस के उपर फायरिंग होने से इंकार कर दिया था। बताया जाता है कि संबंधित गोलीकांड के करीब एक सप्ताह पूर्व भी संबंधित युवक ने गोविंदपुर मुसहरी के पास हवाई फायरिंग किया था। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची भी थी। हालांकि उस वक्त भी युवक पुलिस के हाथ नहीं आ पाया। इससे पहले भी 18 मई औड़ाबगीचा पंचायत के मोहनपुर खुशहालपुर में दर्जनों चक्र गोलीबारी की घटना हुई थी। वहीं 1 जून को गोविंदपुर में पानी भरने के दौरान हुए विवाद में गोली चली थी। जिसमें पिता को बचाने में एक युवती के हाथ को छूकर गोली निकल गया था। 1 सितंबर को अमारी में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक अन्य युवक को गोली लगी थी तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

कहते हैं थानाध्यक्ष : धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि देर रात दशरथपुर में गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पर पुलिस मौके पर पहुंची। किन्तु गोली किसने और क्यों चलाया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here