कुष्ट रोग से दिव्यांग को मिला आर्थिक सहायता, खुलवाया किराना दुकान
न्यूज़96इंडिया,बिहार
स्वास्थ्य विभाग न केवल कुष्ठ रोगियों का इलाज कर रहा है। बल्कि उसे समाज में सबल भी बना रहा है। आर्थिक मदद से कुष्ठ रोग से दिव्यांग आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज अंतर्गत लश्करी पंचायत के वार्ड नंबर नौ में विमलेश यादव जो कि कुष्ठ रोग से दिव्यांग है। वह आर्थिक रूप से कमजोर भी हैं। डीएफआइटी के द्वारा उसे 25 हजार रूपए का का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। सहायता राशि से गांव में ही उसे किराना दुकान खोलवा दिया गया है। इससे कुष्ठ दिव्यांग काफी खुश हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगी का इलाज भी किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रूपेश कुमार ने कहा कि कुष्ठ कोई छुआछूत अथवा लाइलाज बीमारी नहीं है। ऐसे रोगियों से लोग दूर नहीं रहें। बल्कि ऐसे रोगियों को स्नेह दिया जाना है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ का इलाज संभव है और सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। लक्ष्ण दिखाई देने पर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सक से परामर्श लें। एक तय समय तक दवाई का कोर्स पूरा करने पर इलाज हो जाता है। मौके पर नोएडा पदाधिकारी डा. अंकित सौरभ, सत्यदेव यादवजोनल कोऑर्डिनेटर एवं मनोज कुमार वर्मा, कुष्ठ प्रभाग के अशोक कुमार राज मौजूद थे।