मवेशी व्यापारी से बंदूक की नोंक पर हुई साढ़े छह लाख की लूट,सूचना पाकर थानाध्यक्ष अपराधियों को खदेड़ते बंगाल सीमा में घुसे

0
184

मवेशी व्यापारी से बंदूक की नोंक पर हुई साढ़े छह लाख की लूट,सूचना पाकर थानाध्यक्ष अपराधियों को खदेड़ते बंगाल सीमा में घुसे

न्यूज़96इंडिया,बिहार

किशनगंज जिले में मंगलवार को पोठिया थाना क्षेत्र के रामगंज- डांगीपोखर मुख्यमार्ग पर पानबाड़ा गांव के समीप बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े मवेशी व्यापारी से साढ़े छह लाख रुपये की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। दो बाईक पर सवार चार की संख्या में रहे बदमाशों ने भेंगलीभीठा एवं पानबाड़ा के बीच बांसझार के पास सड़क पर बांस को गिराकर पहले व्यापारी का बाईक रोक दिया। फिर माथे पर बंदूक सटाकर बुरी तरह मारपीट करते हुए नगदी रुपये छीन कर भाग निकले।दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग भी की। घटना स्थल से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पीड़ित मवेशी व्यापारी की पहचान मो. फैजान ग्राम जालमिलिक थाना ठाकुरगंज के रूप में हुई है। ईधर पुलिस को सूचना मिलने पर निः वर्तमान थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार एवं एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार मौके घटनास्थल पर पहुँचे और तफ्तीश शुरू कर दी।पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली तथा पश्चिम के रामगंज की सीमा पर अवस्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पुलिस का दावा है कि अपराधकर्मी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। पीड़ित व्यापारी मो. फैजान ने बताया कि मंगलवार को रामगंज हाट में मवेशियों की बिक्री के बाद नगदी छह लाख पिछत्तर हजार लेकर वापस अपने घर इस रास्ते से जालमिलिक ठाकुरगंज जा रहे थे। कि इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग बंगाल सीमा रामगंज से उनकी रैकी कर पीछे से आ रहे है। पानवाड़ा गांव के समीप सुनसान रास्ता देखकर बदमाशों ने निशाना बनाया और पक्की सड़क पर बांस गिरा कर बाइक को रोक दिया तथा बंदूक के बट से माथे पर वार कर लहूलुहान करते हुए जमीन पर दिया तथा बैंग में रखा छह लाख पचास हजार एवं पैंट के पोकेट से पांच हजार निकाल कर चलते बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here