Bihar News:सीएम नीतीश कुमार ने किया ‘हमारा बिहार,हमारी सड़क ऐप का लोकार्पण,एक क्लिक से सीधे अधिकारी को रिपोर्ट

0
127

Bihar News:सीएम नीतीश कुमार ने किया ‘हमारा बिहार,हमारी सड़क ऐप का लोकार्पण,एक क्लिक से सीधे अधिकारी को रिपोर्ट

:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया।ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत इस एंड्रॉयड मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आमजन अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्ढे,क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारियों को कर सकेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को हमारा बिहार, हमारी ऐप का लोकार्पण किया।ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत इस एंड्रॉयड ऐप से आमजन को विशेष सुविधा मिलेगी।खराब सड़क,गड्ढे,क्षतिग्रस्त किनारे एवं अन्य समस्या को लेकर आमजन एक क्लिक में सीधे अधिकारी को समस्या से अवगत करा सकेंगे।
इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। यह ऐप नागरिकों और सरकार के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है।


यूजर्स ऐप पर किसी भी सड़क की खराब स्थिति का विवरण और उसकी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं। ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड कर नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और बिहार की सड़कों को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।ऐप के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों के अनुरक्षणाधीन 63,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा।यूजर्स अपने प्रखंड की सड़क का चयन कर सकते हैं और गड्ढों या अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ दे सकते हैं।हमारा बिहार, हमारी सड़क ऐप के माध्यम शिकायत दर्ज करने के बाद, संबंधित अधिकारी उस समस्या को तय समय सीमा में हल करेंगे और समस्या समाधान की स्थिति को भी ऐप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा।एक बार समस्या हल हो जाने के बाद, संबंधित अधिकारी फिर मरम्मत स्थल की तस्वीर अपलोड करेंगे।इससे ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण एवं रखरखाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here