बलौर के लोगों को अभी भी आवागमन की समस्या एक हजार से अधिक आबादी को हो रही है कठिनाई
न्यूज़96इंडिया,बिहार
खगड़िया जिले के सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के बलौर गांव के हजारों की आबादी को खगड़िया जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिये एक सड़क नही होने काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है।बताते चले कि जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूरी पर अवस्थित बलौर गांव खोनबा नदी के पार है। यहां पर पुल के नही होने से लोगों को गर्मी के समय किसी तरह आवागमन हो जाती है। लेकिन बरसात के समय काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय निवासी दिलीप यादव, पहलवान विक्की यादव, ओमप्रकाश षर्मा, धीरेन्द्र षर्मा आदि ने बताया कि हमलोग गर्मी के समय खोनबा नदी में पीपा पुल के सहारे आवागमन कर लेते हैं। लेकिन बरसात के समय काफी परेशानी होती है। बरसात के समय एक ही साधन है वह नाव। उनलोगों ने कहा कि बलौर गांव की एक हजार से अधिक आबादी है और इस पीपा पुल से कई गांवों का संपर्क है।उनलोगों ने कहा कि हमलोगों ने स्थानीय प्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान के लिये कई बार मांग किया। लेकिन आश्वासन के शिवा हमलोगों को कुछ नही मिला। उन्हाने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से बलौर गांव के समीप खनोबा नदी में पुलिया निर्माण कराने की मांग की है। जिससे यहां के लोगों को जिला मुख्यालय जाने की समस्या का समाधान हो सकें।