भाई-बहन के रिश्ते को किया तार-तार,मोबाईल दिखाने के बहाने अपने हीं बहन के साथ किया दुष्कर्म

0
337

भाई-बहन के रिश्ते को किया तार-तार,मोबाईल दिखाने के बहाने अपने हीं बहन के साथ किया दुष्कर्म

:-सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में मोबाईल दिखाने के बहाने एक भाई ने अपने हीं बहन को हवस का शिकार बाना लिया है।नाबालिक बहन के साथ दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।पुलिस जाँच में जुट गई है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के सुपौल जिले से भाई-बहन के रिश्ते तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है।जहाँ रिश्ते में लगने वाले भाई ने हीं बहन के साथ दुष्कर्म किया है।मामले को गाँव में पंचायत भी किया गया लेकिन मामला रफा-दफा नहीं हुआ।मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की यह घटना है।मोबाइल दिखाने के बहाने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया।दुष्कर्म के बाद नाबालिग को धमकाया गया कि यदि यह बात वह किसी को बताएगी तो काटकर नदी में फेंक दिया जाएगा।घटना के दो-तीन दिनों तक ग्रामीण स्तर पर पंचायत होती रही।फिर ग्रामीण के हीं माध्यम से पुलिस तक शिकायत पहुँची।पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।आरोपी भाई फरार है।

फुआ के घर रहती है पीड़िता:-

बताया जा रहा है कि मासूम पीड़िता के जन्म के दो माह बाद उसकी मां की असामयिक मृत्यु हो गई थी। इसके बाद फुआ ने गोद लिया।फुआ के घर ही उसकी परवरिश हुई।पीड़िता वहीं रहकर पढ़ाई-लिखाई करती है।

मोबाइल दिखाने का लालच देकर किया दुष्कर्म:-

बताया जा रहा है कि पीड़िता की फुआ जरूरी काम से सुपौल से सहरसा गई हुई थी।इसी बीच रिश्ते में भाई लगने वाले आरोपी युवक ने मोबाइल दिखाने का लालच देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकी दिया कि किसी को इस बारे में कोई जानकारी मिली तो काटकर नदी में फेंक देगा।हालांकि फुआ के घर लौटने पर पीड़िता ने उसे सारी जानकारी दी। इसके बाद मामला पंचायत में पहुंचा। घटना के बाद समाज में दो दिनों तक ग्रामीणों के बीच पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। इसी बीच किसी ग्रामीण ने त्रिवेणीगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पीड़िता की फुआ ने दर्ज कराया एफआईआर,पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन:-

मामले में पीड़िता की फुआ ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन दी है।एफआईआर दर्ज कर ली गई है।पुलिस ने घटनास्थल से खून और स्पर्म से सना कपड़ा बरामद किया है।वही पीड़िता को 164 के बयान के लिए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जहां कोर्ट के आदेश पर पीड़िता का मेडिकल कराया गया।आरोपी युवक फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

मामले में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित पक्ष से आवेदन मिला है।पीड़िता के फुआ के आवेदन के आधार पर प्रार्थिमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस सभी पहलू पर जाँच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here