खाड़ा पेट्रोल पंप के समीप कलभट बंद होने से बर्बाद हो रहा है रबी व खरीफ फसल
:-जिलाधिकारी के निदेश का नही हुआ अनुपालन, पुनः आवेदन देकर मामले की दी जानकारी
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले में जिलाधिकारी के निदेश का शत् प्रतिशत अनुपालन नही किया जा रहा है। दरअसल उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत बुधमा-माली सड़क पर खाड़ा पेट्रोल पंप के समीप कलभट के कारण आसपास के खेतों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। खासकर बरसात के मौसम में समस्या ज्यादा ही विकराल हो जाती है।इससे सैकड़ों एकड़ खेत में लगा फसल बर्बाद हो जाता है। वर्तमान में भी समय पूर्व जुताई-बुनाई में विलम्ब हो जाता है।स्थानीय शिकायतकर्ता आशीष कुमार बाबुल ने जिलाधिकारी तरनजोत सिंह को आवेदन देकर समस्या समाधान की गुजारिश की थी। जिलाधिकारी के निदेश का अनुपालन न होते देख, उन्होंने पुनः जिलाधिकारी को आवेदन देकर समस्या समाधान का गुहार लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि खाड़ा में मत्स्य पालन योजनाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया था।जिलाधिकारी ने एसडीओ व सीओ को ऑनस्पॉट समाधान करने का निर्देश दिया था। करीब महीनेभर बीत जाने के बावजूद जिलाधिकारी के निदेश का अनुपालन संभव न हो सका है।