Madhepura News:बुधमा के कबैया में बगैर प्राक्कलन बोर्ड के ही बनाया जा रहा है सड़क, लोगों में नाराजगी

0
116

बुधमा के कबैया में बगैर प्राक्कलन बोर्ड के ही बनाया जा रहा है सड़क, लोगों में नाराजगी

:-प्रशासनिक अधिकारियों की मौनस्वीकृति के कारण मनमाने रवैये से हो रहा है सड़क निर्माण कार्य

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत बुधमा पंचायत के कबैया में सामुदायिक विकास भवन के समीप बगैर प्राक्कलन बोर्ड के ही सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण कंगाली दास, मंजू देवी, वकिल कुमार, सरयुग मंडल व अन्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौनस्वीकृति के कारण पूर्व में बने ईंट सोलिंग सड़क को वर्तमान मुखिया व उनके प्रतिनिधि के सहयोग से उखड़वा लिया गया है। पिछले सप्ताह से लगातार सड़क पर मिट्टी भरवाया जा रहा है। बगैर प्राक्कलन बोर्ड के ही सड़क निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय बमबम मंडल ने उक्त मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पिछले पंचवर्षीय में स्वयं मैं वार्ड सदस्य निर्वाचित हुआ था।उसी समय में सामुदायिक विकास भवन से कंगाली दास के घर तक कुल 300 फीट सड़क का मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्य किया गया था।दोनों ओर बगल से पेवर ब्लाॅक की सोलिंग की गई। जिसका प्राक्कलन बोर्ड हाल के ही दिनों में तोड़ दिया गया है।अबतक सड़क की मापी पुस्तिका एवं अंतिम भुगतान का मामला भी लंबित है। दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि बगैर प्राक्कलन बोर्ड के ही सड़क निर्माण किया जाना योजना में वित्तीय अनियमितता एवं अपारदर्शिता को दर्शाता है। दुसरी ओर ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पूर्व में बने ईंट सोलिंग को अवैधानिक रूप से उखड़वा कर राशि गबन कर लिया गया है।जो बड़ी अनियमितता को दर्शाता है। इस प्रकार सड़क निर्माण में लगातार लापरवाही बरती जाती है।इस मामले में पंचायत तकनीकी सहायक (जेई) श्रीमति स्मिता भारती ने कहा है कि उक्त सड़क निर्माण के लिए जिस समय मेरे द्वारा मापी की जा रही थी, उस वक्त सड़क पर ईंट सोलिंग नही पाया गया। सड़क निर्माण के लिए कल (बुधवार) ही प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।लोगों का सवाल यह है कि प्रशासनिक स्वीकृति से पूर्व ही सड़क पर मिट्टी भरवाया गया है।ताकि उखाड़े गये ईंट के सबूत को मिटाया जा सके।दुसरी तरफ ईंट उखाड़े जाने के बाद सड़क के स्टीमेट के लिए पंचायत तकनीकी सहायक को बुलाकर सड़क की मापी कराई गई।ऐसे में राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर विराम चिह्न का लगना प्रतीत हो रहा है।

गुलजारी पंडित, बीडीओ, उदाकिशुनगंज ने कहा
बुधमा के कबैया में सड़क निर्माण के मामले में सूचना का सत्यापन कराया जा रहा है। नियमानुसार विधिसम्मत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here