Bihar news:ऑपरेशन मुस्कान लौटा रही लोगों के चेहरे पर मुस्कान,180 मोबाईल बरामद

0
60

ऑपरेशन मुस्कान लौटा रही लोगों के चेहरे पर मुस्कान,180 मोबाईल बरामद

:-ऑपरेशन मुस्कान लौटा रही लोगों की मुस्कान”
पटना जिले में चोरी/ गुम हुए 180 मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत आम लोगों के खोए हुए,छिनतई किये गए 180 मोबाइल वापस किया गया।पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 180 मोबाइल लोगों को वापस किये गए हैं।यह पिछले दो महीने में जो भी शिकायत आई वो रिकवर की गई है।मोबाइल धारकों को मोबाइल मिलने उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई।हमलोगों की स्पेशल टीम लगातार काम करती रही है।जिसमें टेक्निकल सेल,सभी एसएचओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।जो कार्यरत रहते हैं।लगातार हमलोग चोरी किये हुए,गुम हुए या छिनतई किये गए फ़ोन के डाटा पर कार्य करते हैं।उनको रिकवर करते हैं।11 फेज में हमलोगों ने 1209 मोबाइल रिकवर किये हैं।जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ पचास लाख दस हज़ार के पास है।हमलोगों ने रिकवर कर लोगों डिस्ट्रीब्यूट किया है।ऑपरेशन मुस्कान के तहत वास्तविक मोबाईल धारकों को मोबाइल देते हुए मुस्कान आ जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here