Bihar crime:अपराधियों ने पहले पैर काटा,फिर हत्या की,फिर की पुआल डालकर जलाने की कोशिश,निर्मम हत्या से लोगों में भय का माहौल

0
284

अपराधियों ने पहले पैर काटा,फिर हत्या की,फिर की पुआल डालकर जलाने की कोशिश,निर्मम हत्या से लोगों में भय का माहौल

न्यूज़96इंडिया,बिहार

सहरसा जिले बसनही थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या ने लोगों को झकझोर दिया।बेखौफ अपराधियों ने पहले व्यक्ति का पैर काटा,फिर हत्या की उससे भी नहीं मन भरा तो उसे पुआल डालकर जलाने की कोशिश की।जब ग्रामीणों ने उसकी लाश को देखा तो भयजदा हो उठे।मामला सहरसा जिले की बसनही थाना क्षेत्र बैठ मुसहरी पंचायत के संथाली टोला वार्ड संख्या 6 का बताया जा रहा है।मृतक की पहचान संथाली टोला निवासी जेठा टुडू पिता देवन टुडू उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई है।परिजन बताते हैं कि शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने बसनही इजमाइल मुख्यमार्ग के बगल में उसकी निर्मम हत्या कर दी।

 

हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई।लाश पूरा नहीं जल आया।अधजला रह गया।ग्रामीणों ने बताया कि देखने से लगता है कि अपराधियों ने पहले मृत व्यक्ति का दोनो पैर काटा,फिर हत्या की उसके बाद मुंह में कपड़ा डालकर पुआल से जलाने की कोशिश की गई।हत्या की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है।मृतक के परिजन बताते हैं की बसनही निवासी लक्ष्मण यादव से 6 हज़ार रुपये लिया गया गया था।उसी के साथ दो-तीन दिन से बैंक आना जाना लगा रहता था।शुक्रवार को भी बैंक गया था।लेकिन संध्या तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की जाने लगी।मृतक का पता नहीं चल पा रहा था।शनिवार की अहली सुबह किसानों खेत की ओर निकले तो देखा कि संथाली टोला के बगल वाले सड़क पर अधजला लाश पड़ा हुआ है।लाश के बगल में एक मोबाइल पड़ा हुआ है।मृतक का दोनों पैर कटा हुआ है।लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस पहुँचकर छानबीन में जुट गई।बसनही थानाध्यक्ष, एसडीपीओ भी घटना स्थल पर पहुँचे।मृतक के परिजनों ने शव की पहचान जेठा टुडू के रूप में कई।हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सहरसा एसपी पहुँचे घटनास्थल,परिजनों से की मुलाकात:-

घटना की सूचना मिलते हीं सहरसा एसपी हिमांशु कुमार घटनास्थल पर पहुँचे।उन्होंने घटना स्थल का जायज़ा लिया।एसडीपीओ औऱ थानाध्यक्ष कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की।मुलाकात के दौरान उन्होंने परिजनों को आस्वस्त किया कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here