Bihar news:गेमिंग ऐप के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

0
99

गेमिंग ऐप के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

:-सहरसा जिले में साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कार्यवाही की है।तीन लेपटॉप,ग्यारह मोबाइल,दस डेबिट कार्ड,आठ बैंक पासबुक सहित अन्य उपकरण के साथ तीन साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

:-सहरसा साईबर थाना के द्वारा गेमिंग एप के माध्यम से साईबर ठगी करने वाले गिरोह के 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

 

सहरसा साईबर थाना के द्वारा गेमिंग एप के माध्यम से साईबर ठगी करने वाले गिरोह के 03 अपराधियों को सहरसा के हटियागाछी हनुमान मंदिर के पास गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार सभी आरोपी गेमिंग के ज़रिए साईबर क्राइम को अंजाम देता था।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही:-

सहरसा के पुलिस उपाधीक्षक साईबर के अजित कुमार प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि साईबर थाना सहरसा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हटियागाछी हनुमान मंदीर के पास साईबर ठगी का काम करने वाला बैंक खाता, एटीएम एवं पास बुक लेने के लिए आया हुआ है।प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यावाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक साईबर के द्वारा साईबर थाना सहरसा की टीम के साथ हटियागाछी हनुमान मंदीर के पास पहुँचे तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर काफी तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।पकड़ाए गए व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम अभिषेक कुमार पिता पारस सिंह साकिम बहुरवा थाना-सलखुआ जिला सहरसा का निवासी बताया।

खगड़िया ब्रांच से दो और साईबर अपराधी गिरफ्तार:-

जब पुलिस के द्वारा गहराई से पुछ-ताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की वह गेमिंग एप के माध्यम से साईबर ठगी का काम करता है।उसका ब्रांच खगडिया जिले के कमलपुर वार्ड नं0-09 स्थित अशोक कुमार के किराये के मकान में दुसरी मंजील पर स्थित है।वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए गिरफ्तार अपराधी अभिषेक कुमार की निशानदेही पर खगडिया जिला अंतर्गत कमलपुर वार्ड नं0-09 स्थित अशोक कुमार के किराये के मकान में छापेमारी की गई।जहाँ दो व्यक्ति साईबर ठगी का काम कर रहे थे।उन सभी के पास से कई सारे मोबाईल, पासबुक, ए०टी०एम० कार्ड एवं अन्य समान बरामद किया गया एवं सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों साईबर अपराधी निरंजन कुमार,पिता-दिनेश सिंह,सा०-बेलदौर,थाना-बेलदौर जिला-खगडिया,रोहित कुमार पिता-विश्वनाथ सिंह सा०-मोरकाही थाना-सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा का रहने वाला है।

पैसों का प्रलोभन देकर लोगों को फंसाते थे:-

साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाईल की जाँच कि गई तो काफी रूपया का ट्रानजेक्शन तथा फोन के गैलरी एवं व्हाट्सप चैट में बहुत सारे व्यक्तियों का आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक खाता का डिटेल तथा ए०टी०एम०(ATM) कार्ड का डिटेल पाया गया। पूछताछ के दैरान यह भी पाया गया कि ये सभी पकड़ाये व्यक्ति सीधे साधे लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर उनका दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता का डिटेल) लेकर बिना उनके जानकारी के कुटरचना के तहत अलग-अलग बैकों में खाता खुलवाकर अवैध रूप से पैसे का लेनदेन किया करते है।मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।

बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद:-

गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन लैपटॉप,ग्यारह मोबाईल,सात गूगल पे स्कैनर, एक चेकबुक,एक ब्लेंक चेक,दस डेबिट कार्ड एटीएम,बारह फ़ोन पे स्कैनर,तीन आधार कार्ड,आठ बैंक पासबुक,दो पैन कार्ड,एक जियो राउटर बरामद किया गया।

पुलिस टीम में शामिल कई अधिकारी:-

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साईंबर थाना अजित कुमार,पु०नि० दिपकचन्द्र दास,पु०अ०नि० राहुल रौशन सहित साईबर थाना के कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here