मधुबन पंचायत में 10 लाख के लागत से मनरेगा से निर्माण होगा खेल मैदान, युवाओं में उत्साह
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के युवाओं के लिए नीतीश सरकार अब ग्राम पंचायतों में खेल मैदान तैयार करने जा रही है ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद का अवसर देने और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार यह पहल कर रही है। खेल की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान तैयार कर रहा है। इसी क्रम में मधेपुरा जिले के मधुबन पंचायत के मध्य विद्यालय मधुबन के क्रीड़ा मैदान में 10 लाख के लागत से खेल मैदान के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बढ़ते क्रम में उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मधुबन के क्रीड़ा मैदान में मधुबन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मंडल की अध्यक्षता में खेल मैदान का लेआउट कर कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर कनीय अभियंता तरुण कुमार, पीटीए भूषण कुमार, पीआरएस देवेश कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर उपस्थित मुखिया पूजा कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा खेल मैदान बनाने का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलेगा और अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। वहीं आम लोगों को भी सुबह में टहलने के साथ व्यायाम करने से शारीरिक लाभ मिलेगा। इस मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन और लंबी व ऊंची कूद आदि की सुविधा मिलेगी। खेल मैदान होने से पंचायत स्तर तक के खिलाड़ियों को भी खेलने के लिए बेहतर ग्राउंड मिल सकेगा। यह खेल मैदान मनरेगा योजना से बनाई जा रही है।