कुमार विश्वास की टिप्पणी पर मचा बबाल,घर का नाम रामायण हो और आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए
:-क्या कवि सम्राट ने सोनाक्षी पर साधा निशाना
:-सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
यूपी के मेरठ में आयोजित मेरठ महोउत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विस्वास के एक बयान को लेकर बबाल मच गया है।उनका यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है।अपनी कविता के बीच में उन्होंने कहा कि ‘अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए,गीता पढ़वाइए,वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो,लेकिन आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए।
अब उनके इस बयान को लेकर भूचाल आ गया है।लोगों ने बबाल मचा दिया है।लोग कई मामलों से इस बयान को जोड़कर देख रहे हैं।टिप्पणी कर रहे हैं।
काफी लोग टिप्पणी करते हुए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से बयान को जोड़ रहे हैं।डॉ. विश्वास का यह बयान सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है।हालांकि,उन्होंने किसी का नाम लिए बिना यह टिप्पणी की,मेरठ महोत्सव में श्रोताओं ने इसे बड़े ध्यान से सुना और इस पर तालियां भी बजाईं।तब डॉ कुमार विस्वास ने कतई नहीं सोचा होगा कि उनका बयान वाइरल हो जाएगा।लोग डॉ कुमार विस्वास के वीडियो क्लिप को वाइरल कर रहे हैं।