नवादा जिला के विभिन्न थानों से 22 आरोपी गिरफ्तार,2 मोटरसाइकिल जप्त

0
109

नवादा जिला के विभिन्न थानों से 22 आरोपी गिरफ्तार,2 मोटरसाइकिल जप्त

:-जिले विभिन्न स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम में कुल 645 लीटर देशी महुआ शराब, 02 मोटरसाइकिल को जप्त कर कुल 22 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

नवादा जिले के विभिन्न थानों से 22 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।645 लीटर देशी शराब और 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।नवादा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि सिरदला थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा० गोंदपुर से बब्बी कुमार, पिता-दिलीप राजवंशी,सुधीर कुमार राजवंशी, पिता-कृष्ण राजवंशी दोनों सा०-शिवपुर, थाना-परनाडाबर, जिला-नवादा, छोटू कुमार, पिता-बाबूलाल मांझी,बाबूलाल मांझी, पिता-झारो मांझी, कृष्ण मांझी, पिता-विशेश्वर मांझी, तीनों सा०-केन्दुआ,पिन्टु चौधरी, पिता-कारू चौधरी, सा० गोन्दपुर,रामवृक्ष दास पिता-लालजी दास सा०-गोसाई विगहा पांचो थाना-सिरदला,सचिन कुमार, पिता-स० हलघर यादव, सा०-दोपटटा, थाना-रजौली जिला-नवादा को 217 ली० महुआ शराब एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाली थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-जेतसारी से 01. राजेश चौधरी, पिता-कामेश्वर चौधरी, सा०-जेतसारी, थाना-थाली, जिला-नवादा को 40 ली० महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अकबरपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-धोबघटटी से 01. कुलदीप राम, पिता-दरोगी राम, सा०-धेबघटटी, 02. दिनेश राजवंशी, पिता-बिरजू राजवंशी, सा०-धोबघटटी, दोनो थाना-अकबरपुर 03. राजकुमार यादव, पिता फागू महतो, सा०-माधोरामपुर, थाना-रजौली जिला-नवादा को 22 ली० महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
परनाडाबर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-साढ़ से 250 ली० महुआ शराब जप्त किया गया।
नारदीगंज थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-छिलकापर से 01. बालमिकी चौहान, पिता-वृजनन्दन चौहान 02. रामललन कुमार, पिता-भूषण चौहान दोनो सा०-छिलकापर, थाना-नारदीगंज जिला-नवादा को 67 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
नारदीगंज थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-गलुआ 32 ली० महुआ शराब जप्त किया गया।
पकरीबरबॉ थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-भगवानपुर से अशोक कुमार, पिता-छोटु चौधरी, सा०-भगवानपुर, थाना-पकरीबराबॉ, जिला-नवादा को 17 ली० महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
नगर थाना द्वारा 01. उदय मांझी, पिता-अनिल मांझी, सा०-रतनपुर 02. रितेश कुमार, पिता-उपेन्द्र यादव, सा०-मुसन बिगहा, 03. सोनु कुमार, पिता-राजेश यादव, सा०-मुसन बिगहा, थाना-नगर, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया एवं साथ ही 02 मोटरसाईकिल जप्त किया गया।पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here