Bihar news:थार से चलता था,करता था मोबाइल चोरी,छिनतई,पुलिस ने मोबाइल बेचते दबोचा
:-मोबाइल चोरी एवं छिनतई करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है।मोबाइल की छिनतई कर उसे बेचकर लग्जरी लाइफ जीता था मोबाइल चोर।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।पूर्णियां जिले सहित अन्य जगहों पर मोबाइल चोरी,छिनतई करने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामले में पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को मरंगा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पप्पू कुमार ठाकुर, पिता-अशोक कुमार ठाकुर थाना-मरंगा, जिला पूर्णियाँ निवासी जो मोबाईल की चोरी एवं छिनतई करता है।मरंगा बायपास के निकट छिनतई किये हुए मोबाइल को बेचने वाला है।गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने जब मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ मरंगा बाईपास के पास पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर तेजी से भागने का प्रयास कर रहा है।जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम पप्पू कुमार ठाकुर, पिता-अशोक कुमार ठाकुर थाना-मरंगा जिला पूर्णियाँ बताया। पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से एक छिनतई का मोबाइल एवं छह सिम कार्ड बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर पप्पू कुमार के द्वारा बताया गया कि 21 दिसम्बर को उनके द्वारा दो लोगों को पाँच मोबाइल बेचा गया है जो अभी मरंगा चौक के पास पैसे देने आ रहे हैं।पुलिस ने बरामद मोबाइल एवं सिम कार्ड को जप्त करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया।इसके बाद पुलिस पदाधिकारी जब पप्पु कुमार की निशानदेही पर मरंगा चौक पहुँचे तो काला रंग का एक थार वाहन सड़क के किनारे खड़ा था। वाहन के पास जब पुलिस पहुँची तो वाहन में बैठे हुए दो व्यक्ति निकलकर भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस बल के द्वारा वाहन में ही रोक लिया गया।नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शुभम पोद्दार उम्र-19 वर्ष, पिता-विष्णुदेव पोद्दार सा०-शारदानगर, थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ तथा शिव सिंह, उम्र 18 वर्ष, पिता-विवेकानंद सिंह,सा०-मिलकी थाना-मरंगा जिला पूर्णियाँ बताया। दोनों व्यक्तियों एवं वाहन की तलाशी ली गई तो उनके पास एव वाहन से 14 छिनतई की मोबाइल को बरामद किया गया।एसपी ने कारवाई में मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारियों,कर्मियों की भूमिका एवं नेतृत्व क्षमता की सराहना एवं प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों और बेहतर तालमेल, सामंजस्य एवं समन्वय के बदौलत ही मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकी है।
गिरफ्तार तीनो अपराधियों के पास से 15 मोबाइल,6 सिम कार्ड,1 थार वाहन बरामद किया गया।
छापेमारी दल में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह,विष्णु कांत,अखिलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार,सनोज कुमार सहित कई कर्मी शामिल थे।