महिला को डायन बता सरेआम की पिटाई,112 की पुलिस ने छुड़ाया
न्यूज़96इंडिया, बिहार
बिहार के बेगूसराय जिले से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक महिला को डायन बता सरेआम पिटाई कर दी गई।कुछ लोगों के द्वारा 112 पुलिस टीम को सूचना दी गई।सूचना पश्चात महिला को 112 की पुलिस ने छुड़ाया।
यह घटना बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुशहरी की बताई जा रही है।बताया जाता है कि महिला का गाँव के हीं कुछ लोगों से विवाद हो गया।जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने प्लान बनाकर महिला को डायन बताकर उसकी पिटाई कर दी।महिला की पिटाई बेरहमी से की जा रही थी।महिला गिड़गिड़ाती रही लेकिन उसकी सरेआम पिटाई होती रही।घटनास्थल के समीप मौजूद एक एंबुलेंस कर्मी और चौकीदार ने डायल 112 की टीम को सूचना दी गई।पुलिस टीम उसे छुड़ाकर ले गई।महिला अस्पताल में भर्ती कराई गई।जहाँ उसका इलाज किया गया