मधेपुरा जिले के पिपरा-करौती पंचायत में ई-रिक्शा से उठाया जाएगा कूड़ा
न्यूज़96इंडिया,बिहार
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के पिपरा-करौती पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र मुखिया नीलू देवी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजकिशोर झा और स्वच्छता पर्यवेक्षक मंटू कुमार आदि द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही घर-घर कूड़ा कलेक्शन वाहन (ई-रिक्शा) गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ज्ञात हो कि नगरपालिका की तर्ज पर गांव के लोगों का कूड़ा ठेला, ई-रिक्शा के माध्यम से आरआरसी सेंटर ले जाया जाएगा। मौके पर मुखिया नीलू देवी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके अलावा पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि पंचायत के हर गांव मुहल्ले को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त, पॉलीथिन मुक्त सामुदायिक प्रसाधन भवनों का निर्माण, ठोस व गीला कचरा निस्तारण प्रबंधन कर मॉडल पंचायत बनाने के लिए का संकल्प लिया गया है।उन्होंने कहा कि गांव को साफ रखने के लिए यह जरूरी है कि हम कचरे को एक निश्चित स्थान पर रखें. इससे हमें साफ-सफाई तो मिलेगी ही, गांव में बीमारियों से भी लोगों को राहत मिलेगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं।उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें। हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक मंटू कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत को कूड़ा-कचड़ा मुक्त बनाने के उद्देश्य से रिसोर्स रिकवरी सेन्टर (आरआरसी) का निर्माण कराया गया है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है।कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें. इस जमा कचरा का प्रोसेसिग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा।इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार यादव, उप मुखिया मनीराम, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, मनोहर शाह, मनोज कुमार, विपिन राम, सुखदेव महतो सहित पंचायत के अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.