बनमनखी पुलिस ने छिनतई के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर की रात्रि में मखनाहा-हरिमुढी रोड में एक काला रंग के स्पलेण्डर मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधी ने एक राहगीर से एक मोबाइल छीनकर भाग गया था।मामले में पुलिस अधीक्षक पूर्णियां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधी एक रवि कुमार पिता रामप्रकाश गुप्ता, दूसरा अभिषेक साह पिता रविन्द्र साह, दोनो सा०-राजहाट, वार्ड नं0-17, थाना-बनमनखी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके निशानदेही पर कांड में छीना गया मोबाईल फोन तथा कांड में प्रयुक्त स्पेण्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
साथ ही पुछ-ताछ के क्रम में दोनो अपराधी के द्वारा स्मैक खरीदने के उद्देश्य से मोबाईल छीन कर बेचने का प्रयास करने की बात बतायी गयी है। साथ ही स्मैक कारोबारियों के संबंध में अहम खुलासा किया गया है, जिनके गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।